Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है। इसे लेकर सभी हिंदुओं में उत्साह है। मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का काम जोरों शोरों पर है। इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बड़ी जानकारी दी है। चंपत राय ने बताया है कि राम मंदिर में श्रीराम के जो 5 साल के बालक स्वरूप की मूर्ति बन रही है वह 51 इंच की होगी। मूर्ति काले पत्थर की है जो की देखने में काफी आकर्षक है।
इसके अलावा चंपत राय ने ये भी बताया है कि जो मूर्ति श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भग्रह में स्थापित होगी वो श्याममल रंग की होगी। मूर्ति की पूजा विधि 16 जनवरी से शुरू होनी है। हाल ही में राम मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथी, शेरों, पवन पुत्र हनुमान और गरुण की मूर्तियां स्थापित की गई थी।
अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में जो भव्य राम मंदिर बन रहा है वह पारंपरिक नागर शैली में बन रहा है। मंदिर का परिसर 380 फीट लंबा (पूर्वपश्चिम दिशा) और 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की जो हर एक मंजिल होगी वो कुल 20 फीट ऊंची रहेगी। इनमें कुल 392 खंबे होंगे और 44 द्वारा होने हैं।