अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के अलावा अपने गानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। एक्ट्रेस का एक-एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। बात एक्ट्रेस के चाहने वालों की करें एक्ट्रेस के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। यही वजह है कि एक्ट्रेस का हर गाना सोशल मीडिया पर अच्छे-अच्छे व्यूज बटोरता है। इस वक्त यूपी में आजमगढ़ महोत्सव को लेकर धूम मची हुई है। इस इवेंट में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी पहुंची और अपने गानों से जबरदस्त गदर मचाया। हालांकि एक्ट्रेस के बीच प्रोग्राम के दौरान वहां हंगामा हो गया। लोगों ने स्टेज पर मौजूद अक्षरा सिंह के ऊपर जूते चप्पलों तक की बरसात कर दी।। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और साथ ही दिखाएंगे आपको मामले से जुड़ा हुआ वीडियो…

बता दें कि एक्ट्रेस स्टेज (Bhojpuri star Akshara Singh) पर मौजूद होकर परफॉर्म कर रही थी। तभी भीड़ में मौजूद कुछ लोग बितक गए और स्टेज पर जूते चप्पलों की बरसात करने लगे। इस दौरान कई लोग चिल्लाते हुए और हुटिंग करते हुए भी नजर आए। स्टेज पर पानी की बोतल भी फेंकी गई। मामला बिगड़ता देख सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी भी एक्टिव हो गए और उन्होंने लाठी चार्ज करके हंगामा करने वाले लोगों को भगाने की कोशिश की। मामला बिगड़ते देख एक्ट्रेस अपने ग्रीन रूम में चली गई।
Also Read: कैंसर से बीमार हिना खान ने इवेंट में लुक से मचाया गदर
वायरल हो रहा है हंगामे का वीडियो
कुछ समय बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और लोग शांत हो गए। उसके बाद अक्षरा सिंह एक बार फिर स्टेज पर पहुंची और उन्होंने लोगों को अपने गाने से झूमने पर मजबूर कर दिया। अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के गाने-नाचने के कार्यक्रम में बवाल, जमकर बरसे जूते-चप्पल #aksharasingh pic.twitter.com/bDM7fgg5bC
— NBT Entertainment (@NBTEnt) September 23, 2024




I’m really impressed with your writing skills as well as with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s rare to see a great blog like this one today..