बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) शादी के बंधन में बंध चुकी है। आयरा खान एक्टर आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी है। बीते गुरुवार को ही उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ आयरा ने क्रिश्चियन वेडिंग (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) की। इस शादी समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज और फोटोज में आमिर खान बेटी की शादी में इमोशनल नजर आ रहे हैं।
क्रिश्चियन रीति रिवाज से की शादी
गुरुवार को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाजों से आयरा और नूपुर ने शादी की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को लिप किस भी किया। जब क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान “वोउज” सेरेमनी में हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की शपथ ले रहे थे तो इस दौरान आमिर खान भावुक हो गए और अपने आंसू पोछते हुए दिखे। बाद में आमिर खान, बेटे जुनैद और एक्स वाइफ रीना दत्ता के संग न्यूली वेड कपल के पास पहुंचे और सभी ने फैमिली हग किया।
View this post on Instagram
13 जनवरी को आयरा-नुपुर की रिसेप्शन पार्टी
उदयपुर में आयरा और नूपुर की ट्रेडिशन वेडिंग के सारे फंक्शन हो चुके हैं। अब 13 जनवरी को कपल (आयरा और नूपुर) रिसेप्शन होना है। इस रिसेप्शन पार्टी के लिए आमिर खान ने बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को इनविटेशन भेजा है।